Uttarnari header

ब्रेकिंग: सचिवालय में बाहरी व्यक्तिओं के आने पर लगी पाबंदी, आदेश जारी

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर ख़तरनाक साबित हो रही है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। जिसे देखते हुए अब सचिवालय ने भी आदेश जारी किया है। 

जी हाँ, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह आदेश जारी किया है कि सचिवालय में सांसद विधायक मंत्री और सचिवालय के स्टाफ के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही पत्रकारों को भी सचिवालय में आने-जाने के लिए पूर्णतः पाबंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सचिवालय में आयोजित की जाने वाली बैठकों में भी प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों की संख्या को भी सीमित रखा गया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।


Comments