Uttarnari header

पहाड़ों में अगले दो दिन बारिश के आसार, दून में छाए रहेंगे बादल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अगले दो दिन बारिश होने की संभावना है। तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी बादल छाए रहने व कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है।  

सोमवार को दून में हल्के बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। उच्च हिमालयी क्षेत्र बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में दोपहर बाद घने बादल छाए रहे। इसके अलावा निचले इलाकों में आंशिक रूप से बादलों के कारण गर्मी से राहत महसूस की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश में दो हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में घने बादल छाए रहने व बारिश की संभावना है।

इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहने के कारण तेज गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम का यह मिजाज बुधवार को बना रहेगा। मंगलवार को उत्तरकाशी, उत्तरकाशी चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

Comments