उत्तर नारी डेस्क
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी कहीं कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है। 24 अप्रैल से मौसम शुष्क होने लगेगा।
प्री मानसून बारिश में कमी
उत्तराखण्ड में प्री मानसून यानी एक मार्च के बाद हुई बारिश में कमी आई है। एक नवंबर से 21 अप्रैल के दौरान अल्मोड़ा में 64 मिमी के सापेक्ष 12.5 मिमी, बागेश्वर में 64 के सापेक्ष 20.4 मिमी, चम्पावत में 46 के सापेक्षा चार मिमी, नैनीताल में 58 के सापेक्ष आठ मिमी, पिथौरागढ़ में 105 के सापेक्ष 27.5 मिमी व ऊधमसिंहनगर जिले में 17.9 मिमी के सापेक्ष महज 2 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। चम्पावत, यूएसनगर व अल्मोड़ा जिले में सबसे खराब हालात हैं। हालांकि बुधवार की बारिश के बाद पिछले रिकाॅर्ड में थोड़ा सुधार देखने को मिला है।

