Uttarnari header

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जोशीमठ पहुंच हालातों का किया हवाई निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के जोशीमठ क्षेत्र में भारत चीन सीमा पर सुमना में ग्लेशियर टूटने से एक बार फिर से हड़कंप मच गया। बता दें कि इस हादसे में 8 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अलर्ट जारी कर मौके पर हालातों का निरीक्षण करने लिए जोशीमठ पहुंचे और हवाई निरीक्षण के बाद भी वहां चल रहे रेस्क्यू कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। वहीं सड़क निर्माण कार्य में जुटे व्यक्तियों को रेस्क्यू करने के लिए सेना का अभियान जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया कि सुमना में जहां ग्लेशियर टूटा, वहां बीआरओ के लगभग 400 लेबर काम कर रहे थे, जिनमें से कुल 391 लोग सेना व आईटीबीपी के कैम्पों तक पहुँच गए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 6 मजदूरों के मारे जाने की जानकारी मिली है जबकि 4 लोग घायल हैं। 

सेना ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राहत बचाव के दौरान 384 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इसमें 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, सेना ने 8 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। बर्फ के नीचे फंसे शेष व्यक्तियों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान भी जारी है। गाजियाबाद में भी एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। बताया जा रहा हैं कि बर्फबारी के बीच भी सेना ने राहत बचाव कार्य जारी रखा। रात को बचाव कार्य को रोकने के बाद आज सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया।


Comments