Uttarnari header

सीएम ने दिए परीक्षाएं स्थगित करने और कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लासेज कराने के निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते शुक्रवार को सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव कार्यों व वैक्सीनेशन के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में परीक्षाओं को स्थगित करने, कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति देने, टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने, वैक्सीनैशन अभियान में तेजी लाने, होम आइसोलेशन की प्रभावी रणनीति बनाने, कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित अधिकारी और कार्मिक तैनात करने और मृत्यु दर को कम करने के लिए संक्रमित व्यक्ति को समय पर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बताते चलें, कि बीते दिनों ही राज्य सरकार ने (एसओपी) जारी कर सार्वजनकि स्थलों पर सामाजिक दूरी के नियम का पालन सख्ती से करने का इरादा जताया है। सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत कर दी गई है। भीड़ वाले स्थानों के लिए भी 50 प्रतिशत का नियम लागू किया गया

Comments