Uttarnari header

सीएम तीरथ ने कैंट स्थित छावनी परिषद जनरल अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

कोरोना के बढ़ते मामले राज्य सरकार हो या प्रदेश सरकार सभी की चिंता बढ़ा रही है। कोरोना संक्रमण की इन सभी स्तिथियों और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को देखने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने स्वयं आज शुक्रवार को कैंट स्थित छावनी परिषद जनरल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छावनी परिषद की सीईओ सुश्री तनु जैन को अस्पताल में कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव को भी इस संबंध में आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा। छावनी परिषद की सीईओ सुश्री तनु जैन ने मुख्यमंत्री जी को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर इस अस्पताल परिसर में 130 बेड की व्यवस्था कोविड-19 के दृष्टिगत कर दी जाएगी।

बता दें, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।

Comments