Uttarnari header

uttarnari

सीएम तीरथ सिंह ने नेपाल के राजा का स्वागत कर कहा - देवभूमि उत्तराखण्ड और हरिद्वार कुंभ में आपका स्वागत है

उत्तर नारी डेस्क

नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह 12 अप्रैल को महाकुंभ का शाही स्नान करने आज सुबह हरिद्वार पहुँचे गए है। जहां नेपाल के राजा श्री ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह के आगमन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने राजा साहब को प्रेषित संदेश में कहा कि " देवभूमि उत्तराखण्ड और हरिद्वार कुंभ में आपका स्वागत है। आप साधु-संतों के सान्निध्य में गंगा स्नान कर कुंभ का पुण्य लाभ अर्जित करें।"

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान ने हरिद्वार जाकर राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह जी को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। राजा साहब ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

बता दें, निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी ने बताया कि ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह रविवार को हरिद्वार पहुंचे हैं। जहां निरंजनी अखाड़ा के संतों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया  गया। निरंजन पीठाधीश्वर ने बताया कि ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह 12 अप्रैल को उनके साथ शाही स्नान करेंगे।

Comments