Uttarnari header

उत्तराखण्ड में खतरनाक हुआ कोरोना, राज्य में आए इतने मामले

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य विभाग की और से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के 748 मरीजों की पुष्टि हुई हैं। जबकि 5 मरीजों की मौत हुई हैं। वहीं कल 327 मरीज ठीक भी हुए हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 1749 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 106246 हो गई है। जिनमें से 97327 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 5384 हो गई हैं। 24997 मरीजों के सैम्पल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

कितने मामले कहाँ से :

335 मामले देहरादून, 229 हरिद्वार, 13 अल्मोड़ा, 9 बागेश्वर, 3 चमोली, 6 चम्पावत, 22 नैनीताल, 30 पौड़ी, 8 पिथौरागढ़, 18 टिहरी, 73 यूएसनगर, 2 उत्तरकाशी में मामले सामने आए। जबकि राहत की बात है कि रुद्रप्रयाग जिले में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। वहीं, चिंता की बात है कि प्रदेश में कंटेंनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। प्रदेश में देहरादून जिले में 25, हरिद्वार में 06,नैनीताल में 10 और टिहरी जिले में एक कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है।

Comments