Uttarnari header

उत्तराखण्ड में 12 मौतों के साथ फ़िर हुआ कोरोना ब्लास्ट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर से रविवार को भी हालात गम्भीर बने हुए थे। स्वस्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में कुल 2630 नये मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 124033 हो गयी है। जिनमें से 102367 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अभी तक कुल 1868 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 708 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, रविवार को 30191 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई। 33332 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी 25743 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। वहीं, संक्रमण दर 3.72 प्रतिशत है। तो रिकवरी दर गिर कर 82.53 प्रतिशत पहुंच गई है।   

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 572 और हरिद्वार जिले में 186 नये केस सामने आए। वहीं 20 केस अल्मोड़ा, 15 बागेश्वर, 61 चमोली, 15 चंपावत, 1281, नैनीताल, 133 पौड़ी, 14 पिथौरागढ़, 18 रुद्रप्रयाग, 129 टिहरी, 161 यूएसनगर, 25 उत्तरकाशी में संक्रमित मरीज सामने आए। राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 17293 हो गई है।

Comments