उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 293 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 4 मरीजों की मौत हुई। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1800 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 100411 पहुंच गई है।
बता दें कि प्रदेश में अब तक 1717 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। प्रदेश में आज 118 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। अब तक 95330 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की ठीक होने की दर 94.94 प्रतिशत है।
कितने मामले कहाँ से
देहरादून जिले में सबसे अधिक 171 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 70, नैनीताल में 21, उधम सिंहनगर में 16, बागेश्वर और उत्तरकाशी में 1-1, चमोली पिथौरागढ़ और टिहरी में 2-2, पौड़ी में 7 संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा, चंपावत और रुद्रप्रयाग में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी भी कोरोना संक्रमित
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब उनकी पत्नी रश्मि त्यागी रावत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के डॉक्टर एनएस बिष्ट ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी है। एनएस बिष्ट ने बताया कि सूखी खांसी की शिकायत पर मुख्यमंत्री की पत्नी ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी को डॉक्टरों की निगरानी पर आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वह जल्द सबके बीच आकर काम करेंगे।