Uttarnari header

उत्तराखण्ड में फिर कोरोना विस्फोट, इन जिलों में मिले सबसे अधिक मामले

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सरकार की चिंताजनक है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  गुरुवार को कोरोना के 787 नए मरीज मिले और 3 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 105498 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 1744 पहुंच गयी है। 

आपको बता दें कि गुरुवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 265 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 97 हजार हो गई है। जबकि राज्य के अस्पतालों व होम आइसोलेशन में 5042 मरीज भर्ती हैं। वहीं, राज्य में संक्रमण की दर 3.58 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 91 प्रतिशत के करीब रह गई है।

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून में 239, हरिद्वार में 277, नैनीताल में 132, टिहरी में 39, अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में 6, चमोली में 10, चम्पावत में 1, पौड़ी में 8, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 12, यूएस नगर में 34 और उत्तरकाशी में 7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

Comments