उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए स्कूल पहले ही बंद कराए जा चुके हैं। अब उच्च शिक्षण संस्थान भी बंद करवा दिए गए हैं।
बता दें, कि उच्च शिक्षा विभाग में आगामी 30 अप्रैल से देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर और कोटद्वार भाबर के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन संस्थानों में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन के जरिए पढाया जायेगा। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे। पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से कराई जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रह है। मैदानी जिलों में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। इसको देखते हुए 4 जिले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर और पौड़ी जिले के कोटद्वार भाबर के सभी राजकीय और निजी शिक्षण संस्थनों को 30 अप्रैल तक बन्द रखने के निर्देश दिए हैं।
तो, वहीं राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में सभी महाविद्यालयों को 4 जी नेटवर्क सेवा से जोड़ दिया गया है। जबकि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा भी अपने स्तर से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों और शिक्षकों को कोविड को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई जारी रखनी होगी।

