Uttarnari header

उत्तराखण्ड में कोरोना महाविस्फोट : 24 घंटे में मिले हर जिले से भयावह आंकड़े

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में बेकाबू होती कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ने लगी हैं। अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल रही, तो वहीं कोरोना टेस्ट के लिए जांच केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। राजधानी देहरादून में हाल सबसे ज्यादा बुरे हैं। यहां हर दिन सैकड़ों लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में पहली बार एक दिन 4807 मामले आए हैं। वहीं 34 मरीजों की मौत भी हुई है। ये मौत की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। 

बता दें कि अभी तक राज्य में 1 लाख 34 हजार 12 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 1 लाख 4 हजार 527 स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त कोरोना के 24893 सक्रिय मामले हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 1953  मरीजों की मौत भी हो चुकी है। बुधवार को राज्य में संक्रमण दर भी 13.11 फीसद रही है। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में सर्वाधिक 1876 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, नैनीताल में 818, हरिद्वार में 786, ऊधमसिंहनगर में 602, पौड़ी गढ़वाल में 217, टिहरी गढ़वाल में 185, अल्मोड़ा में 99, उत्तरकाशी में 75, चमोली में 61, रुद्रप्रयाग में 52, पिथौरागढ़ में 18, चंपावत में 10 और बागेश्वर में 8 नए मामले आए हैं। इधर, विभिन्न जनपदों में 894 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

Comments