उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और भी ख़तरनाक होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को राज्य में पहली बार 24 घंटे के अंदर कोरोना के 3012 नए मामले सामने आये हैं। वहीं, 27 मरीजों की मौत हुई। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या भी 21 हजार पार हो गई है। वहीं कल 734 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 29 हजार 205 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 3 हजार 233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 21014 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 1919 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 796, नैनीताल में 258, ऊधमसिंह नगर में 565, पौड़ी में 80, टिहरी में 137, रुद्रप्रयाग में 12, पिथौरागढ़ में 28, उत्तरकाशी में 6, अल्मोड़ा में 66, चमोली में 24, बागेश्वर में 13 और चंपावत में 28 संक्रमित मिले।

