Uttarnari header

उत्तरखण्ड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में फिर दो हजार से ज्यादा मामले, 24 की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। नए मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 2160 नए मामले सामने हैं। वहीं संक्रमण दर 7.12 फीसद रही। बता दें कि यह लगातार पांचवा दिन है, जब राज्य में 24 घंटे के भीतर दो हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति किस कदर गंभीर है। 

आपको बता दें कि इस माह कोरोना राज्य पर आफत बनकर टूटा है। मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को 24 मरीजों की मौत हुई। यह राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1892 हो चुकी है। राज्य में अब तक एक लाख 26 हजार 193 लोग संक्रमित हुए हैैं। इनमें एक लाख दो हजार 899 स्वस्थ हो चुके हैैं। फिलवक्त प्रदेश में कोरोना के 18864 सक्रिय मामले हैैं।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 649 लोग संक्रमित मिले हैैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 461, नैनीताल में 322, ऊधमसिंह नगर में 224 और टिहरी गढ़वाल में 142, पौड़ी गढ़वाल में 114, उत्तरकाशी में 89, अल्मोड़ा में 79, रुद्रप्रयाग में 32, चमोली में 22, चंपावत में 15, बागेश्वर में 7 और पिथौरागढ़ में 4 नए मामले मिले हैैं। इधर, विभिन्न जनपदों में 532 मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं।

Comments