Uttarnari header

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर : 13 मौतों के साथ 10 हजार के पार पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को  राज्य में इस साल अभी तक एक दिन में सर्वाधिक कोरोना के 1953 नए मामले सामने आये हैं। जबकि लगातार दूसरे दिन 13 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, राज्य में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 10 हजार के पार पहुंच गया है। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून में सर्वाधिक 796, हरिद्वार में 525, नैनीताल में 205, यूएस नगर में 118, अल्मोड़ा में 92, बागेश्वर में 6, चमोली में 8, चम्पावत में 28, पौड़ी में 79, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 78, उत्तरकाशी में 8 नए संक्रमित मिले। बुधवार को राज्य में मिले संक्रमितों की संख्या अभी तक एक ही दिन में मिले संक्रमितों की दूसरी बड़ी संख्या है।

आपको बता दें कि बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 483 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा 99 हजार को पार कर गया है। वहीं, राज्य में कुल मृतकों की संख्या 1793 हो गया है। राज्य में संक्रमण की दर 3.59 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 87 प्रतिशत के करीब रह गई है।

Comments