Uttarnari header

उत्तराखण्ड सचिवालय में कई सचिव पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारी भी अछूते नहीं रहे हैं। आज उत्तराखण्ड सचिवालय में आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

आपको बता दें, कि सचिवालय में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव आनंद वर्धन, सचिव दिलीप जावलकर और अपर सचिव एस एस वल्दिया भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। लगातार अधिकारियों का संक्रमित होने का सिलसिला जारी है।

डीएम ने जारी किए निर्देश

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर अधिकारियों को सफाई, लोगों द्वारा मास्क का उपयोग के निरीक्षण के आदेश दिए हैं। सोमवार को जारी आदेश में जिलाधिकारी ने दुकानों, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए। वहीं, डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि पुलिस के समन्वय से सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में मास्क का उपयोग न करने वाले तथा सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

जिले में अब तक कुल 35258 कोरोना संक्रमण के केस

देहरादून जिले में 554 लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई हैं। जिन्हें मिलाकर जिले में अब तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 35258 हो गयी है, जिनमें कुल 30566 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं। वहीं, वर्तमान में 3240 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा हैं।

Comments