उत्तर नारी डेस्क
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 505 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 308 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 113, यूएस नगर में 84, अल्मोड़ा में 3, चमोली में 1, चम्पावत में 5, पौड़ी में 57, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 19 मरीज मिले हैं। जबकि उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में एक भी नया मरीज नहीं मिला है।
आपको बता दें कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 88 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। जिससे राज्य में अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 96735 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4526 हो गया है। वहीं, राज्य में संक्रमण की दर 3.59 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 92 प्रतिशत रह गई है। बता दें, राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। जिसमें से सर्वाधिक 16 कंटेनमेंट जोन देहरादून जिले में हैं। जबकि नैनीताल में 5, हरिद्वार में 4 और टिहरी में 1 कंटेनमेंट जोन है।