उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण और मरीजों की मौत के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 791 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 7 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 103602 हो चुकी हैं, जिनमें से 96647 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि अब तक प्रदेश में 1736 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में सबसे अधिक 303 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 185, नैनीताल में 107, उधम सिंहनगर में 41, पौड़ी में 1, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 11, चंपावत में 2, चमोली में 3, रुद्रप्रयाग में 5, उत्तरकाशी में 7, टिहरी में 75 और पिथौरागढ़ में 45 संक्रमित मिले हैं। वहीं, कल 60214 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।