उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना को लेकर स्थिति अब बेकाबू होती जा रही है। जितनी अधिक संख्या में सैंपल जांच को लैब भेजे जा रहे हैं, उतने ही अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है। वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंलवार को कोरोना के 1925 मामले सामने आये हैं। वहीं, मंगलवार को 13 मरीजों की मौत भी हुई है। यह इस साल मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले 18 दिसंबर को एक दिन में कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले एक सप्ताह में इस बीमारी के कारण 51 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। यहां पर 775 और लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां 594 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 217 व ऊधमसिंहनगर में 172 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं टिहरी में 35, पौड़ी में 33, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 21, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 13-13, रुद्रप्रयाग में 12, चमोली में 8 व उत्तरकाशी में 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है। इधर, विभिन्न जिलों में 405 मरीज ठीक भी हुए हैं।
बता दें कि उत्तराखण्ड में अब तक कोरोना के 1 लाख 12 हजार 71 मामले आए हैं। जिनमें 98897 स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 9353 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2041 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1780 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

