उत्तर नारी डेस्क
दिन प्रतिदिन कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाक़ात की। साथ ही इस महामारी में अपने समय के अनुभव को साझा किया ताकि इस महामारी से कारगर तरीक़े से निपटने में मदद मिल सके। इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने मुख्यमंत्री को राज्य में कोविड से निपटने के लिए सहयोग के तौर पर अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की धनराशि के अंशदान की भी घोषणा की। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है जनता की सेवा करना। उन्होंने कहा कि अनुभवों से यह निकलकर सामने आया कि हमें बिल्कुल भी इस महामारी से घबराना नहीं है। संयम बनाए रखना है और सावधानी के साथ आगे बढ़ना है।

