Uttarnari header

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : नाइट कर्फ्यू का बदला समय, शाम को इतने बजे से ना दिखें घर से बाहर

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सख्त कदम उठाया है। त्यौहारी सीजन के शुरुआत में नाइट कर्फ्यू के टाइमिंग में छूट देने के बाद अब तीरथ सरकार ने और सख्ती कर दी है। मंगलवार देर शाम को नाइट कर्फ्यू के लिए नई एसओपी जारी कर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है। जी हां बता दें कि अब प्रदेश में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। शहरी क्षेत्र में जरूरी और आवश्यक सेवा प्रदाता व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य सभी संस्थान अब प्रतिदिन 2 बजे से बंद रहेंगे और प्रत्येक रविवार को पूर्ण रूप से कर्फ्यू रहेगा। साथ ही सप्ताह के अन्य 6 दिनों में शाम 7 बजे से प्रातः 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। 

राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक समस्त सरकारी शिक्षण संस्थान प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री कॉलेज, पालीटेक्निक, आईटीआई व कोचिंक इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे तथा आनलाइन माध्यम से अध्ययन कार्य संपादित किए जाएंगे। वहीं जिलों में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों/ कार्मिकों पुलिस को छोड़कर के अवकाश सीधे निदेशालय से स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। संबंधित जिले के जिलाधिकारी ही अवकाश स्वीकृत करने के लिए सक्षम होंगे।





Comments