उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : प्रगति वेडिंग पॉइंट पदमपुर में आज 8 अप्रैल को रामलीला के सातवें दिन का मंचन किया गया। महिला रामलीला का उद्घाटन सीमा सजवाण जिला पंचायत सदस्य एकेस्वर ब्लॉक के कर कमलों के द्वारा किया गया। रामलीला के सातवें दिन का मुख्य आकर्षण बाली-सुग्रीव का युद्ध और बाली का वध रहा। साथ ही हनुमान जी का अशोक वाटिका में प्रवेश करना तथा भगवान राम जी की अंगूठी को निशानी के रूप में सीता माता जी के पास पहुंचना रहा। सभी पात्रों का अभिनय सरोज रावत के निर्देशन में अति उत्तम व प्रशंसनीय रहा। सभी पात्रों ने दर्शकों से अपने अभिनय के लिए ख़ूब तालियां बटोरीं और साथ ही किये गए अभिनय को हर किसी ने सराहा।