उत्तर नारी डेस्क
उन्होंने आगे लिखा कि डॉ. हर्षवर्धन, राजनाथ सिंह, अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी, अनील बलूनी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सीएम तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोश्यारी, के.सी. वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, पवन बंसल, गुलाम नबी आजाद, माता मंगला, अजय भटट्, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, देवेंद्र यादव, सुनील जाखड़, सुभाष चावला सहित देश के सम्मानित नेतागणों का, इस युद्ध में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद देता हूं। सैंकड़ों मेरे साथियों की दुआएं मुझे स्वस्थ कर रही हैं।
वहीं उन्होंने आगे लिखा कि सार्वजनिक जीवन में कुछ लोगों ने मेरे प्रति अतरिक्त संवेदना दिखाई, उनमें त्रिवेंद्र सिंह रावत और अनील बलूनी शामिल हैं, इनका सौहार्द सार्वजनिक जीवन की मेरी पूंजी बनकर रहेगा। मैं, एम्स की महान संस्था एंव उनके योग्यतम निदेशक व समस्त टीम का भी जीवन पर्यंत गुणग्राही रहूंगा। मैं, उस छोटे से अस्थायी कर्मचारी को कैसे भूल सकता हूं, जिसने जीवन का खतरा उठाकर मेरे जीवन को बचाने के लिये हर संभव कार्य किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में हर किसी का शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा कि मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। मैं, इस अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज और राज्य के सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, डॉ. पंत, डॉ. एन.एस. बिष्ट सहित सभी स्वास्थय कर्मियों एंव मीडिया कर्मियों का सहयोग के लिये आभारी रहूंगा, कृतज्ञ तो मैं धरती मां का हूं, जिसने मुझे सूलपूर्ण क्षण में भी जीवन जीने की तमन्ना दी है।