उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मंगलवार को हरिद्वार पहुंच मीडिया सेंटर नीलधारा, चंडीद्वीप में ‘हरिद्वार महाकुम्भ 2021’ के अंतर्गत कराए गए 153.73 करोड़ की लागत के कुल 31 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। बाहर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के आतिथ्य में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। खासकर साधु, संत और महात्माओं को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुंभ में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित और लापरवाही बरतने वाले को दण्डित किया जाएगा। उन्होंने कुंभ के आयोजन के लिए केन्द्र सरकार से मिल रहे पूर्ण सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट किया।