उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जनार्दन सिंह के नेतृत्व में नवीन गल्ला मंडी पहुंचकर गेहूँ तौल केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों की आ रही दिक्कतों के सम्बन्ध में जानकारी ली। आर एफ सी और क्रय विक्रय सोसाइटी के गेहूं क्रय केंद्रों पर लगे तौल कांटों पर गेहूं उपज तौल को विगत एक हफ्ते से अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों से बात की। मानक के अनुरूप तौल ना होने, तौल केन्द्रों पर उपज तौल की धीमी रफ्तार, उपज की देखभाल के लिए सिक्योरिटी के इंतजाम ना होने, मण्डी मे आवारा पशुओं के उपज को नुकसान पहुंचाने, पेयजल, शौचालय की उचित व्यवस्थाऐं ना होने पर नाराजगी जताई। उन्होने बताया कि कांटों पर प्रतिदिन के लक्ष्य से आधी तोल भी नहीं हो पा रही है, अभी तक सिर्फ 12 हजार कुंतल की तौल हो पाई है। जबकि इससे दूनी तौल हो जानी चाहिए थी। सेंटर इंचार्ज तोल के बाद माल नहीं उठा पाने की बात कह रहे हैं। नवीन गल्ला मंडी में शाम को नशेड़ियों व गुंडा तत्वों से किसान और उनकी उपज की सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम करने की मण्डी सचिव से मांग की।
आम आदमी पार्टी ने इस स्थिति को सुधारने के लिए कहा और किसानों की समस्याओं के समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में जनार्दन सिंह, कुलवंत सिंह, सीपी अधिकारी और राजू सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

