Uttarnari header

किच्छा मे एसओजी टीम ने पापुलर की लकड़ी से भरा ट्रक चोरी कर ले जा रहे तीन लोगो कों किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


किच्छा : प्राग फार्म से पापुलर की लकड़ी चोरी कर ले जा रहे पापुलर से भरे ट्रक समेत तीन लोगों को एसओजी ने लालपुर चौकी क्षेत्र में गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी राजेश पांडे ने आज प्रातः प्राग फार्म से चोरी कर पॉपुलर के भरे ट्रक संख्या यूके 04 सी बी 4239 को लालपुर चौकी क्षेत्र में पकड़ लिया जिसमें तीन लोग चोरी कर लकड़ी ले जा रहे थे इनमें धर्मेंद्र कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी  बखपुर, प्रदीप पुत्र सीताराम निवासी पुरानी चीनी मिल कॉलोनी किच्छा, आरिफ पुत्र नवी शेर निवासी से शहदौरा को गिरफ्तार कर किच्छा कोतवाली के सुपुर्द कर दिया है। किच्छा पुलिस ने अभियुक्तों  पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। इससे पूर्व भी सरकारी फार्म से कई बार पापुलर के पेड़ों की चोरी हो चुकी है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी राजेश पांडे, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, नवीन चंद्र भट्ट, प्रभात चौधरी चालक कांस्टेबल मदनलाल थे।

Comments