उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र भण्डारी द्वारा किच्छा तहसील क्षेत्र में स्थायी रुप से दमकल वाहन तैनात कराने पर आभार जताया है। उन्होने कहा कि पुराना गल्ला मंडी में रविवार को दुकानों में लगी भीषण आग्निकांड में समय पर दमकल के ना आने पर स्थानीय लोगों तथा व्यापारियों ने जैसे तैसे लगी आग को बुझाया। जिस पर प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने किच्छा विधानसभा बनने के 10 वर्षों बाद भी दमकल का कोई वाहन ना तैनात होने पर राजनेताओं तथा प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दमकल वाहन तैनात ना करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी थी। जिस पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र भण्डारी ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए दमकल का एक वाहन किच्छा तहसील क्षेत्र के लिए तैनाती कार्य सम्पूर्ण करा दिया है। राजकुमार बजाज ने तहसीलदार व सीओ सिटी का आभार जताया है।

