Uttarnari header

किच्छा नवीन गल्ला मंडी परिसर में व्यापारियों व आढ़तियों ने मंडी में आने वाले किसान और कारोबारियों को किया मास्क वितरण

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा नवीन गल्ला मंडी परिसर में व्यापारियों व आढ़तियों ने मण्डी में आने वाले किसान और कारोबारियों को मास्क वितरण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बाजार तथा गल्ला आढ़त एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र कनोडिया ने गेहूं उपज तुलवाने आने वाले किसानो तथा फल सब्जी व्यापारी व कारोबारियों, पल्लेदारों को कोविड-19 महामारी से बचाव के बारे में जागरूक किया तथा कहा कि व्यापारियों व आम नागरिक की सुरक्षा सर्वप्रथम है। नवीन गल्ला मण्डी मे प्रतिदिन कोविड 19 के बचाव हेतु मंडी मे मण्डी समिति अध्यक्ष कमलेन्द्र सेमवाल, मंडी निरीक्षक मुकेश आर्य, मंडी सहायक पवन आर्य द्वारा सयुंक्त रूप मास्क व सैनेटाईजेशन के कार्यों का निरीक्षण किया।

Comments