उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : किसान नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने किच्छा चीनी मिल द्वारा गन्ने की पेराई के लिए मिल बंदी के अन्तिम सप्ताह में भारी अव्यवस्थाओं पर सहकारी समिति एवं चीनी मिल पर हीलाहवाली के आरोप लगाए है। उन्होने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि शांतिपुरी नंबर 1 जवाहर नगर सहित सभी क्षेत्रों में किसान इन दिनों लेबर समस्या से जूझते हुए कड़ी धूप में खड़े होकर सेंटर पर इकठ्ठा गन्ना तुलवाने को मजबूर है। ऐसे में प्रत्येक किसान का एक कुंटल गन्ना भी बिना तौले यदि चीनी मिल बन्द की गई तो वह आंदोलन करने पर बध्य होंगे। किसानों का आहित नहीं होने दिया जायेगा। प्रत्येक किसान के गन्ने की तौल की हर हाल में करायी जायेगी।

