Uttarnari header

किच्छा चीनी मिल पेराई सत्र का जायजा लेने पहुंचे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ० गणेश उपाध्याय

उत्तर नारी डेस्क


किच्छा चीनी मिल में किसानों के गन्ना पेराई में आने वाली दिक्कतों तथा चीनी मिल के पेराई सत्र में विभिन्न समस्याओं पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने चीनी मिल अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल से वार्ता की।

उन्होंने कहा कि चीनी मिल को इस बार 56 लाख कुंतल गन्ने का ऑफर प्राप्त हुआ था। परंतु पेराई सत्र के दौरान अंतिम चरण में कुल लगभग 40 लाख कुंतल ही गन्ना चीनी मिल पहुंचा। जिसमें 16 लाख कुंतल गन्ना ऑफर फेल हुआ। उन्होने कहा कि सोसाइटी के सर्वे में हुए इस गढ़बढ़झाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जायेगी। साथ ही किच्छा चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट के बाजपुर चले जाने पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और भाजपा सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने विधायक राजेश शुक्ला पर किच्छा चीनी मिल की उपेक्षा का सीधा आरोप लगाते हुए उन्हे निजी स्वार्थों की राजनीति करने व विकास विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में चीनी मिल नवंबर प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो जानी चाहिए। साथ ही किसानों को उन्नत किस्म के गन्ने का बीज प्राप्त हो जिससे रिकवरी रेट अधिक आए व चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को समय पर बकाया भुगतान हो।

इस मौके पर चीनी मिल अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल, केन मैनेजर ऋषिपाल, डॉ०गणेश उपाध्याय, महिपाल बोरा, प्रभुदत्त जोशी, अशोक कुमार, विनोद जोशी, हाजी जहांगीर आदि उपस्थित थे।

Comments