उत्तर नारी डेस्क
किच्छा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड शील्ड वैक्सीन लगवाई। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी जल्द से जल्द कोविड वैक्सीनेशन करवायें तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टैन्सिंग, मास्क व सैनेटाईजर का नियमित उपयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के चलते बाजार में अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ न करने, कालाबाजारी ना करने तथा बाजार की व्यवस्थाऐं सुधारने के निर्देश प्रशासन को दिये है, उन्होने सभी व्यापारियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

