Uttarnari header

किच्छा व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने लगवाई वैक्सीन, व्यापारियों से की वैक्सीनेशन की अपील

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड शील्ड वैक्सीन लगवाई। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी जल्द से जल्द कोविड वैक्सीनेशन करवायें तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टैन्सिंग, मास्क व सैनेटाईजर का नियमित उपयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के चलते बाजार में अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ न करने, कालाबाजारी ना करने तथा बाजार की व्यवस्थाऐं सुधारने के निर्देश प्रशासन को दिये है, उन्होने सभी व्यापारियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

Comments