उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इस बार खतरा इसलिए भी बड़ा है क्योंकि इस बार मौत के आंकड़े बढ़ रहे है। कहीं ना कहीं इसके पीछे लोगों की लापरवाही भी नज़र आ रही है। इतर, पौड़ी गढ़वाल जिले में कोटद्वार में बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की 3 अध्यापिका कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके बाद से स्कूल में दहशत का माहौल है।
आपको बता दें, कि प्रधानाचार्य उमा श्रीवास्तव का कहना है कि 3 अध्यापिकाओं के अलावा कई छात्राएं भी बीमार है। सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिये गए है, लेकिन अभी यह रिपोर्ट नहीं आई है। बता दें, प्रधानाचार्य द्वारा इसकी सूचना प्रशासन और उच्च अधिकारियों को भी दी। परन्तु अब तक आदेश न मिल पाने के कारण स्कूल यथावत चल रहा है। वहीं, अध्यापिकाओं के संपर्क में आए सभी लोगों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है। फ़िलहाल कोरोना गाइडलाइन के तहत पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है।

