Uttarnari header

कोटद्वार ब्रेकिंग : नदी में डूबने से युवक की मौत

उत्तर नारी डेस्क

ताजा मामला कोटद्वार आज शाम 4 बजे का है, जहां सिद्धबली मन्दिर के पीछे नदी में डूबने से युवक की संदिगध मौत हो गई। जिसकी सूचना सिद्धबली मन्दिर समिति ने दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व SDRF की टीम ने लाश को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक राम सिंह सैनी, पुत्र स्व हरी सिंह सैनी निवासी सैनी कॉलोनी बालासौड़ कोटद्वार है। युवक की उम्र लगभग 40-वर्ष है। कोतवाली कोटद्वार के एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि मंगलवार को सिद्धबली मंदिर के पीछे की ओर खोह नदी में युवक अपने दोस्त के साथ नहाने गया था। जहां राम सिंह सैनी को अचानक दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही मौत हो गई। फ़िलहाल राम सिंह सैनी की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा।

Comments