उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है। बता दें कि एक ही दिन में कोटद्वार में 104 नये कोरोना संक्रमितों कि पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर जिला पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 395 पहुंच गई हैं। वहीं पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में जिले में 395 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 153 अन्य जिलों व राज्यों के लोग शामिल है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में 104 लोग कोरोना संक्रमण कि चपेट में आए है। जिसमें 6 लोग बीईएल कॉलोनी, 2 पुलिस कर्मी, फायर कर्मी भी शामिल है। वहीं जिला अस्पताल में 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7389 पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से जहां लोगों में दहशत बनी हुई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पौड़ी जिले के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि दुगड्डा में 106, पौड़ी में 47, कोट में 2, खिर्स् में 49, कल्जीखाल, रिखणीखाल, पोखड़ा, नैनीडांडा, जयहरीखाल में 1-1, द्वारीखाल ब्लॉक में 5 और अन्य जिलों व राज्यों के 153 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

