उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे है। कोटद्वार तहसील में कार्यरत एक लेखपाल में कोरोना कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तहसील प्रशासन ने एतिहातन तहसील परिसर को 24 घंटे के लिए सील किया है। जिस कारण गुरूवार को तहसील में काम-काज कराने के लिए आये लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
गुरुवार को तहसील में कार्यरत एक लेखपाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। लेखपाल के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार को तहसील भवन और कमरो को सेनेटाइज भी कराया गया। प्रशासन ने एतिहातन तहसील परिसर को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पूर्व, उपजिलाधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद तहसील को 3 दिन के लिए बंद किया गया था। तहसील बंद होने से उन युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें इसी माह के अंतिम सप्ताह में सेना भर्ती में अपने दस्तावेज लेकर पहुंचना है। यह युवा अपने विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए तहसील के चक्कर काटते दिखाई दिये।

