Uttarnari header

कोटद्वार : पूर्व सैनिकों ने किया संगोष्ठी का अयोजन

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : 8 अप्रैल को रतनपुर सुखरो वार्ड में पूर्व सैनिकों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कर्नल सीएम नौटियाल उपाध्यक्ष सैनिक कल्याण परिषद ने शिरकत कर छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में हुए शहीदों को याद करते हुए शोक व्यक्त किया गया। जी हाँ, कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र सिंह रावत सूबेदार रिटायर्ड द्वारा पूर्व सैनिकों की ओर से अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहीद आसाम राइफल की धर्मपत्नी गुड्डी देवी को सम्मानित किया गया।

बता दें कि रतनपुर सुखरो में चल रहे हॉट मिक्स प्लांट के विरोध में क्षेत्रवासियों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया। क्षेत्रवासियों को धूल और ध्वनि प्रदूषण से बड़ी समस्या हो रही है। ज्ञापन देने वालों में सक्षम के अध्यक्ष योगेंमबर रावत, उमेद सिंह बिष्ट, बीरेंद्र सिंह रावत, गौरव जोशी, पूर्व सैनिक असम राइफल के जिले के संयोजक भारत सिंह बिष्ट और दर्शन सिंह आदि मौजूद रहे। बता दें, कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गौरव जोशी द्वारा किया गया।




Comments