Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : वन मंत्री जंगलों को जलता देख खुद जुट गए आग बुझाने

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के जंगल आग से धधक उठे हैं। यहां के जंगल में लगी आग भीषण रूप लेने लगी है। इस आग से वन्य जीवों का जीवन खतरे में पड़ गया है। जिसको देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से पहाड़ों में लगी आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद मांगी थी। जिसके बाद से केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए वायु सेना के हेलीकॉप्टर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। 

बता दें कि गढ़वाल के नरेंद्रनगर रेंज में सुबह 9 बजे आग बुझाने का रेस्क्यू अभियान 1 बजे तक जारी रहा। वहीं, इन सबके बीच वन मंत्री हरक सिंह रावत भी एक्टिव नजर आए। देर शाम पौड़ी जाते समय एसएसबी की फायर रेंज में जगलों को जलता देख वन मंत्री अपने वाहन से उतरे और आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत ने आस पास की झाड़ियों को हाथों में पकड़ 30 मिनट तक आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान उनके साथ चल रहे पुलिसकर्मी भी आग बुझाते हुए नजर आए। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश के वन मंत्री खुद वनाग्नि को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं।

Comments