Uttarnari header

कोटद्वार : सुरक्षाकर्मियों संग आग बुझाते फ़िर दिखे वन मंत्री हरक सिंह रावत, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : उत्तराखण्ड में जंगलों की आग धधकने का सिलसिला जारी है। उत्तराखण्ड सरकार ने केंद्र सरकार से आग भुझाने की मदद भी मांगी है। परन्तु फिर भी  आग पर काबू नहीं हो पाया है। जंगलों में लगी आग से वन सम्पदा का तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही पशुहानि भी हो रही है। बीते छह माह में प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक जिंदगियां आग की भेंट चढ़ चुकी हैं। जबकि, कई घायल भी हुए हैं। इसके अलावा वनों की आग की चपेट में आकर बड़ी संख्या में मवेशी मृत और घायल हुए हैं।  

अब इसी बीच वन मंत्री हरक सिंह रावत फिर चर्चाओं में आ गए है। बता दें, बीते दिनों वन मंत्री हरक सिंह रावत का आग बुझाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं एक बार फिर से वन मंत्री हरक सिंह रावत आग बुझाते हुए नजर आए है। 

जी हाँ, प्राप्त जानकारी अनुसार वन मंत्री हरक सिंह रावत श्रीनगर से कोटद्वार लौट रहे थे। इसी बीच उन्होंने देखा कि जंगल में आग लगी है। तो वह तुरंत गाड़ी रोक वहां उतरकर झाड़ी से आग बुझाने लगे। मंत्री जी के साथ उनके सुरक्षाकर्मी गनर भी झाडियों से आग बुझाते दिखे। इसके बाद दमकल की गाड़ियों के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया।

बताते चलें, इससे पहल मंत्री हरक सिंह रावत डोभ श्रीकोट के गाँव मे लगी भीषण आग को  बुझाते नजर आए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

Comments