Uttarnari header

कोटद्वार : मानसिक तनाव के चलते युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : कोटद्वार के काशीरामपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। 

उपनिरीक्षक संदीप शर्मा ने बताया कि काशीरामपुर तल्ला निवासी 21 वर्षीय नेहा पुत्री शिवकुमार ने मंगलवार की सुबह मानसिक तनाव के चलते पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। बता दें उस समय नेहा के पिता ऑटो चलाने बाजार गए हुए थे और मां पास की दुकान से ही राशन लेने गई थी। इस दौरान नेहा को पड़ोसियों ने पंखे से लटका हुआ देख इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद घर पहुंचे ही परिजनों ने युवती को पंखे के कुंडे से उतार कर आनन-फानन में इलाज़ के लिए राजकीय बेस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेस चिकित्सालय ने इसकी सूचना कोतवाली भेजी। जिसके बाद चिकित्सालय में पुलिस ने मृत युवती का पंचायत नामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, उपनिरीक्षक ने बताया कि मृतक युवती के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा।

Comments