Uttarnari header

कोटद्वार : ग्राविस एवं आनंद निकेतन सोसायटी ने धूमधाम से मनाया चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष

उत्तर नारी डेस्क 

ग्राविस एवं आनंद निकेतन सोसायटी द्वारा संगम रिजॉर्ट बालासौड़ में आज 13 अप्रैल को विक्रम संवत 2078 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हंस कल्चरल सेंटर प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ने शिरकत की। वहीं, उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा भाभर मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन जसोला ने की। लोक गायक जितेंद्र चौहान की पूरी टीम ने सांस्कृतिक संध्या में लोक गायन की रंगारंग प्रस्तुति दी, तो वहीं क्षेत्रीय कीर्तन मंडली ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

वहीं, कार्यक्रम संयोजक विनीता भट्ट ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में आज के दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि आरंभ की थी। मनुष्य आज ही के दिन उत्पन्न हुआ था और यहां हमारा मधु मय नववर्ष है। नवरात्रि पर्व का सदुपयोग नववर्ष मनाने में कोरोना बचाव के साधनों को ध्यान में रखते हुए परिचितो को तिलक लगाएं गए और घरों में भगवा ध्वज पताका फहराये। 

बता दें, कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गौरव जोशी ने किया। वहीं, कार्यक्रम में गणमान्य लोग योगबर रावत, शीला कुकरेती, पूनम खंतवाल, बीना रावत, पार्षद गायत्री भट्ट, निरुबाला खंतवाल, मंजू जखमोला, रेखा बलूनी आदि लोग मौजूद रहे।

Comments