Uttarnari header

कोटद्वार : अब जांच के बाद तस्वीर हुई साफ, जानें कैसे हुई युवक की मौत

उत्तर नारी डेस्क

रविवार सुबह कोटद्वार से पौड़ी जा रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम की कोटद्वार डिपो की बस में एक युवक की मौत हो गई। जिसमें अब तक कई लोगों को बताया गया कि मोबाइल फटने से यात्री की मौत हुई हैं। जबकि कोटद्वार डिपो की बस में यात्री की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब तस्वीर जांच के बाद साफ हो गई है। जी हाँ बता दें कि युवक की मौत मोबाइल फटने से नहीं बल्कि युवक का सिर पेड़ से टकराने से हुई है, ये जांच में साफ हो गया है।

बता दें कि मृतक के परिजनों ने बस चालक के खिलाफ लैंसडाउन पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बस को लैंसडाउन कोतवाली लाकर सीज कर दिया है। वहीं, लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुँवर ने बताया कि मृतक शिव सिंह रावत (35 वर्षीय) के पिता वीर सिंह रावत निवासी ग्राम कोटा थैलीसैंण की ओर से दी गई तेहरीर में उन्होंने बस चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि उनका बेटे कोटद्वार से थैलीसैंण जाने वाली रोडवेज की बस में बैठा। जिसे बस चालक सुनील रावत निवासी सिताबपुर कोटद्वार चला रहा था। चालक द्वारा बस तेजी व लापरवाही से चलाते हुए भदालीखाल के पास सड़क से बस किनारे ले जाते हुए पेड़ से टकरा दी। उस पेड़ का एक खूंटा उनके बेटे के सिर के अंदर धंस गया और उनके बेटे की मौत हो गई है।

Comments