Uttarnari header

नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचार्य की कोरोना से मौत

उत्तर नारी डेस्क 

महाकुम्भ के चलते अखाड़ों में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। कई अखाड़ों में भी संत संक्रमित मिले हैं। तो वहीं, हरिद्वार पहुंचे पं महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचार्य भी कुंभ में ही कोरोना संक्रमित हुए। जिसके बाद बीते शुक्रवार को उनकी कोरोना से मौत हो गयी। 

बता दें, कि इस समय हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है। इस दौरान शाही स्नान में शामिल होने के लिए महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचार्य भी हरिद्वार गए थे जहां वे कोरोना संक्रमित हो गए। हालंकि महामंडलेश्वर ने कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज़ भी लगवाई थी। बावजूद इसके वह कोविड पॉजिटिव पाए गए और उनकी मौत हो गई। 

बताते चलें, कुंभ क्षेत्र में कई साधु संन्यासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जहां पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के श्रीमंहत रविंद्र पुरी समेत 22 संत कोविड पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, इसके साथ ही अखाड़ों में कुल संक्रमित संतों की संख्या 78 पहुंच गई है। फ़िलहाल सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के चिह्नित कर उनकी जांच कराई जा रही है। संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट होनेे के निर्देश दिए गए हैं।



Comments