Uttarnari header

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : इन जिलों में लगा सम्पूर्ण कर्फ्यू

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर आ रही हैं। राजधानी देहरादून और हल्द्वानी- नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले 1 सप्ताह के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया हैं। आपको बता दें कि देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नाइट कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर 26 अप्रैल से 3 मई तक कर दी है। प्रशासनिक आदेश के अनुसार देहरादून में 26 अप्रैल की शाम 7 बजे से लेकर 3 मई के सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आदेश के तहत ऋषिकेश नगर निगम, छावनी परिषद गढ़ी कैंट, क्लेमन्टाऊन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी होगी। वहीं नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं जिसके मुताबिक 27 अप्रैल से 3 मई तक हल्द्वानी, लालकुआं और रामनगर में कर्फ्यू रहेगा। 

आपको बता दें कि कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, डेयरी, मीट और राशन की दुकानें शाम 4 बजे तक खुलेंगी और पेट्रोल पंप, गैस और दवाई की दुकानें पूरी तरह से खुली रहेंगी। साथ हीं आवश्यक सेवा और सरकारी वाहनों के आवागमन पर भी छूट रहेगी। पोस्ट ऑफिस और बैंक पूरी तरह खुले रहेंगे। कल यानी 26 अप्रैल को बाजार शाम 5 बजे तक खुलेंगे। बता दें, आदेश में यह भी कहा गया हैं कि शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे।




Comments