उत्तर नारी डेस्क
देश में तो कोरोना का कहर जारी है ही, इसके अलावा दूसरे राज्यों में भी स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। तेजी से बढ़ते मामले डरा रहे हैं। उत्तराखण्ड सरकार ने स्तिथि नियंत्रण करने के लिए काफी हद तक कड़े प्रावधान किये है। परन्तु अब ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखण्ड परिवहन विभाग ने भी सार्वजनिक वाहनों के संचालन के लिए एसओपी जारी कर दी है।
जी हाँ उत्तराखण्ड परिवहन विभाग के एसओपी में कड़े प्रावधान किए गए हैं। जहां बस की सीट को प्रत्येक सफर से पहले सेनिटाइज करना होगा। सभी सार्वजनिक परिवहन सेवा में मास्क के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वाहन के भीतर और बाहर थूकने पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही वाहनों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही रोका जाएगा।
परिवहन सचिव रणजीत सिन्हा ने एसओपी जारी कर कहा है कि वाहनों में सैनिटाइजेशन और अन्य व्यवस्थाएं होनी चाहिए। किसी भी वाहन में 50 प्रतिशत से अधिक सवारी नहीं बिठाई जा सकेगी। उत्तराखण्ड परिवहन विभाग की जारी एसओपी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

