Uttarnari header

पूर्णागिरी धाम : 4G सेवा हुई शुरू, सीएम तीरथ बोले - कोरोना के दौर में डिजिटल कनेक्टिविटी अहम

उत्तर नारी डेस्क  

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज पूर्णागिरी धाम में प्रथम बार रिलायंस जियो द्वारा संचालित की जा रही 4G सेवाओं का आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णागिरी धाम में फोर-जी सेवाओं की शुरूआत कोरोना महामारी के इस दौर में बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने फोर-जी सेवाओं की शुरूआत के लिए जियो कंपनी और मुकेश अंबानी को भी धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री बोले मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि पूर्णागिरी धाम में 4G सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। मैं श्री मुकेश अंबानी जी और समस्त जियो परिवार को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिनके सहयोग से हम उत्तराखण्ड में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के संकल्प को साकार कर पा रहे हैं और डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

बता दें, मां पूर्णागिरी धाम 108 सिद्धपीठों में से एक है और यहां हर वर्ष दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। कंपनी ने तय किया है कि पंचायत घर, मिलन केंद्र आदि में छोटे टावर लगाकर गांव की आबादी को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इस दौरान जियो के उत्तराखण्ड स्टेट हेड विशाल अग्रवाल, पूर्णागिरी मंदिर के चैयरमेन भुवन चन्द्र पांडेय व गिरीश चंद्र पांडेय आदि वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।


Comments