Uttarnari header

मैदान में बारिश, चोटियों पर हिमपात जानें- आज के मौसम का हाल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मौसम के करवट बदलने के बाद मैदानों में झमाझम बारिश और चोटियों पर हिमपात से खासी राहत मिली है। बारिश से जंगलों की आग शांत होने के साथ ही गर्मी से भी निजात मिली है। आज यानी रविवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

उत्तरकाशी में विकासखंड नौगांव के भंकोली, छमरोटा और थली गांव में शनिवार दोपहर बाद बारिश के साथ ओले गिरने से सेब, चुल्लू, खुमानी की फसल बर्बाद हो गई है। केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने से मौसम ठंडा हो गया। नई टिहरी में कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे।

उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, मुखवा, सुक्की टॉप, हरकीदून सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग सहित दारमा और जोहार की चोटियों में हिमपात हुआ। मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। बारिश से बागेश्वर जिले और पिथौरागढ़ में मुनस्यारी क्षेत्र के जंगलों में लगी आग बुझ चुकी है। पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, नंदा देवी, नंदा कोट, सितमधार में हल्का हिमपात हुआ। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

दून में तेज हवाओं के बाद बारिश से राहत

सुबह चटख धूप खिलने के बाद दून में दोपहर से ही बादल मंडराने लगे और करीब दो बजे हल्की बूंदें तेज बौछारों में तब्दील हो गईं। करीब 20 मिनट तक शहरभर में झमाझम बारिश हुई। जिससे उमस और गर्मी से राहत मिली। हालांकि शाम को आसमान साफ हो गया।


Comments