Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की संस्कृति से परिचित हो सकेंगे छात्र, पहाड़ के प्रतीकों को आईटीसी ने क्लासमेट्स के कवर पर छापा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के प्रमुख वाद्य यंत्र ढोल, दमौं ने प्रदेशभर में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। यहां तक की उत्तराखण्ड का सबसे चर्चित त्यौहार फूलदेई ने भी बच्चों और बड़ो में अपना एक अलग स्थान बनाया है। बालपन में बच्चे काफ़ी उत्सुक होते है नयी चीज़ो को जानने में और पढ़ने में इसी कड़ी में प्रमुख वाद्य यंत्र ढोल, दमौं, और फूलदेई त्यौहार व पहाड़ी घर को नोटबुक्स की दुनिया में जानी मानी कंपनी आईटीसी ने क्लासमेट्स के कवर पर छापा है। साथ ही इन चीजों के बारे में सूक्ष्म जानकारी कवर के पिछले हिस्से में दी गई है। इस पहल से बच्चें अपनी उत्तराखण्ड के कल्चर और प्रमुख वाद्य यंत्रो से भी भलीभाँति परिचित हो सकेंगे। साथ ही उत्तराखण्डवासियों को अपने कल्चर में बताने पर गर्व भी हो।

बताते चलें, कि बंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी की जॉब छोड़कर गौचर निवासी रमन शैली ने अपने कुछ दोस्तों संग मिलकर स्टार्ट अप कंपनी टड्स की शुरुआत डिजायन बेस्ड प्रोडक्ट के साथ की है। उन्होंने अपनी कंपनी की ओर से आईटीसी से सम्पर्क कर पहाड़ के प्रतीकों को नोटबुक क्लासमेट्स में छपवाया है। रमन का मानना है कि उनके डिजाइन भावनाओं को व्यक्त करने वाला जरिया है। साथ ही इसका लोगो आईएम पहाड़ी यानि मैं पहाड़ी तय किया गया है। इस लोगो को चुनने का मकसद यह था कि, खुद के बारे में देशभर में गर्व से बताया जा सके कि वह पहाड़ी हैं। उनके इस अभियान को अनेक लोकगायक, समाजसेवियों ने भी समर्थन दिया है।

बता दें कि कम्यूनिटी बेस्ड ट्रैवलर्स, पैशन, ऑरिएंडेड लोगो, प्रोग्रामर्स को ध्यान में रखते हुए अनेक डिजायन बनाए गए हैं ये डिजाइन काफी लोकप्रिय है। यूथ सेंसेशन रुहान भारद्वाज, करिश्मा शाह, रैपर सूरज त्राटक, बीट बॉक्सर अंकित चमोली, यू-ट्यूबर पवन पहाड़ी, अनिल पानू, रुचिका कंडारी जैसे कई नाम इससे जुड़े है। आईएम पहाड़ी टी शर्ट्स के बाद पहाड़ी टोपी, बैजेस को भी जारी किया गया।

Comments