Uttarnari header

कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही करे सरकार : व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज

उत्तर नारी डेस्क

उधम सिंह नगर : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल किच्छा नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने कहा कि व्यापारी सरकार को हरसंभव सहयोग कर रहे है। बशर्ते सरकार भी व्यापारियों के हितों का ध्यान रखे। उन्होंने प्रशासन से कोरोना महामारी में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उन्होने कहा कि बीते साल भी व्यापारियों ने सरकार का सहयोग करते हुए जरूरतमंदों को हरसंभव मदद दी। एक बार फिर लोग महामारी की मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को व्यापारियों के हालातों से अवगत करा दिया है। कोरोना महामारी के बीच कुछ व्यापारियों के कालाबाजारी के कारण सभी व्यापारियों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। उन्होंने कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। कालाबाजारी में लिप्त व्यापारी का नगर व्यापार मण्डल पूर्ण रुप से बहिष्कार करेगा।

Comments