Uttarnari header

तहसीलदार किच्छा ने रामनवमी पर्व के दृष्टिगत मन्दिरों का किया निरीक्षण, कोरोना से बचाव के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा : नवरात्रि व रामनवमी पर्व पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने सभी प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण करते हुए पुजारियों व धार्मिक संस्थाओं से कोविड-19 महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखकर मंदिरों में अनावश्यक भीड़ ना लगाने, सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने, सैनिटाइजर तथा मास्क का प्रयोग करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने नगर वासियों को रामनवमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से क्षेत्र में फैल रहा है। उन्होने सभी नगरवासी से अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए प्रशासन के निर्देशों का गम्भीरता से पालन करने की अपील की है। नगर के मुख्य बाजार में पहुंचे तहसीलदार में सभी व्यापारियों से दुकानों में अनावश्यक भीड़ ना जुटाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क तथा सैनिटाइजर के प्रयोग के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों से कोविड 19 बीमारी में सुरक्षा एवं बचाव के लिए प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

Comments